बंगाल में कांग्रेस-TMC में तनाव, तीन की मौत

National

पश्चिम बंगाल में तनाव और बढ़ गया है। मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। इसमें टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह हुई इस झड़प में टीएमसी कार्यकर्ता खैरुद्दीन शेख और सोहेल राणा समेत एक अन्य कार्यकर्ता की मौत हो गई।

टीएमसी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप  
सोहेल राणा अल्ताफ हुसैन का बेटा है और खैरुद्दीन शेख उसका बड़ा भाई है। कार्यकर्ताओं की मौत के पीछे टीएमसी ने कांग्रेस का हाथ बताया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाम की स्थिति बन गई है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौजूद हैं।

क्या कहा चश्मदीद ने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खैरुद्दीन के बेटे ने बताया कि सभी सो रहे थे तभी अचानक बम से हमला हुआ। हमलावरों ने हमारे पिता पर हमला किया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खैरुद्दीन के चाचा की भी हत्या कर दी गई थी।

लोकसभा चुनाव के बाद से बंगाल में हालात ठीक नहीं हैं। अबतक लगभग 10 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। बंगाल में बीजेपी और तृणमूल के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प होती आई है, लेकिन अब कांग्रेस और तृणमूल के बीच भी ऐसी घटना सामने आने लगी हैं।