तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां ने मंगलवार को शपथ ली। एक्ट्रेस से सांसद बनी दोनों स्टार्स ने शपथ लेने के बाद स्पीकर ओम बिड़ला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
संसद में शपथ लेने पहुंची नुसरत पारंपरिक अंदाज में दिखीं। उन्होंने हांथों में मेंहदी और माथे पर सिंदूर लगा रखा था। वहीं मिमी चक्रवर्ती सिम्पल सूट में नजर आईं।
आपको बता दें कि नुसरत जहां ने 19 जून को टर्की के बोडरम सिटी में बिजनेसमैन निखिल जैन संग शादी की है। इसी कारण वह संसद सत्र के पहले दिन शपथ लेने नहीं आ सकी थीं।
दुल्हन बनीं TMC की सबसे खूबसूरत सांसद, आप भी देख लें फोटोज
शादी समारोह में उनके साथ मिमी भी दिखाई दी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों जमकर ट्रोल हुईं थी। यूजर्स का कहना था कि शादी और रिसेप्शन के लिए नुसरत जहां के पास समय है लेकिन संसद में शपथ लेने के लिए वक्त नहीं।