आईसीसी वर्ल्ड कप-2019: अगर आज भी बारिश ने डाला खलल तो जानें क्या होगा

# Game National

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में बारिश बड़ा संकट बन गई है। मंगलवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में सेमीफाइनल बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। रिजर्व डे के दिन यानी बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला वहीं से शुरू होगा जहां कल रुका था। अगर बुधवार को भी बारिश हुई तो लीग मैच के पॉइंट्स के आधार पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

कहीं न कहीं टीम इंडिया के लिए बारिश फायदेमंद हो सकती है। यह अच्छी खबर है। बहरहाल आज 3 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। मैनचेस्टर में 9 व 10 जुलाई को बारिश की आशंका पहले से थी। बुधवार को भी रुक-रुककर बारिश भी हो सकती है।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का हो सकता है नुकसान

उधर दूसरे सेमीफाइनल में आॅस्ट्रेलिया के लिए भी खुशखबरी है। 11 जुलाई को इंग्लैंण्ड के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले पर भी बारिश खतरा है। इसके लिए रिजर्व डे 12 जुलाई हैं बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले मुकाबले में अगर बारिश रोड़ा बनती है तो ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगी। कहीं न कहीं इस बारिश में सीधा नुकसान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हो रहा है।