ज्यादा देर तक ‘यूरिन’ रोकने से हो सकती हैं ये बीमारियां

Health /Sanitation

अक्सर सारा पानी पीने के बाद आपको बाथरूम जाना पड़ता होगा लेकिन अगर आप रास्ते में हैं या किसी काम में इतने व्यस्त हैं कि काफी देर से यूरिन रोक कर बैठे हैं तो संभल जाएं। ये आदत आपको भारी पड़ सकती है।

ज्यादा देर यूरिन रोकने से (ब्लैडर) मूत्राशय पर दबाव बढ़ता है जो दर्द का कारण बन सकता है। यह दर्द किडनी तक भी पहुंच सकता है। इस स्थिति में पेशाब करने के बाद भी दर्द से राहत नहीं मिलती क्योंकि यूरिन रोकने के कारण उठे दर्द को जाने में समय लगता है।
बार-बार यूरिन रोकना ब्लैडर के साइज को बढ़ा सकता है और मांसपेशियों में खिचाव हो सकता है। यह समस्या गंभीर रूप भी ले सकती है और सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। यूरिन रोकने के कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का भी डर रहता है। टॉयलट नहीं जाने पर बैक्टीरिया को बढ़ने का मौका मिल जाता है, जो ब्लैडर के अंदर तक भी पहुंच सकता है।
यूरिन रोकने पर न सिर्फ किडनी पर प्रेशर बढ़ता है बल्कि भविष्य में किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों की जड़ बन सकता है। कुछ शोध में पाया गया है कि यूरिन रोकना ‘किडनी स्टोन’ की वजह भी बन सकता है।