हर शुक्रवार न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड की फिल्में भी सिनेमाघर में दस्तक देती हैं। लेकिन कौन सी फिल्म आज रिलीज हो रही है और क्या है उस फिल्म का टेस्ट। हर बार ये जान पाना यूजर के लिए आसान नहीं। ऐसे में हम फिल्मी फ्राइडे पैक में आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जो आज रिलीज होंगी।
छिछोरे
नीतेश तिवारी निर्देशित फिल्म छिछोरेआज रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा मुख्य कलाकारों के रूप में नजर आएंगे। ट्रेलर- टीजर और पोस्टर इस बात का अंदेशा देती है कि फिल्म दोस्ती पर आधारित होगी। जिसमें कॉलेज लाइफ का तड़का भी देखने को मिलेगा। फिल्म के अब तक दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। जिनको दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है। इससे पहले नीतेश दंगल के साथ बड़े पर्दे पर हाजिर हुए थे। आमिर खान स्टारर दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ दिए थे।
इट चैप्टर 2
एंडी मुशिएती द्वारा निर्देशित इट चैप्टर 2 एक हॉरर फिल्म है। फिल्म के पहले चैप्टर को ही एंडी ने निर्देशित किया था। फिल्म स्टीफन किंग के 1980 के दशक के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। फिल्म की कहानी मैने के डेरी शहर की है, यहां के सभी बच्चे एक डर का सामना कर रहे हैं। यह डर ‘पेनीवाइज’ नाम के शैतान जोकर का है, जिसका अतीत खून खराबे भरा रहा है। वह अतीत से फिर लौट आया है। वह भूत है जो बच्चों को ही अपना निशाना बनाता है। वहीं इस चैप्टर में पिछले चैप्टर के बच्चों को बड़ा दिखाया गया है।
साहो
इन दो फिल्मो के अलावा आपके पास श्रद्धा कपूर और प्रभास स्टारर फिल्म साहो देखने का भी ऑप्शन है। फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म को अमर उजाला ने दो स्टार्स दिए हैं। जोरदार एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने अभी तक 109.28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में श्रद्धा और प्रभास के अलावा चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश सहित मंदिरा बेदी भी लीड रोल में हैं।
एंजेल हैज फॉलेन
जेरार्ड बटलर स्टारर फिल्म एंजेल हैज फॉलेन 23 अगस्त को रिलीज हो गई थी। अगर आपको दमदार एक्शन पसंद है तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। बता दें कि ये फिल्म किरदार एजेंट माइक बैनिंग के इर्द- गिर्द घूमती है। फिल्म लंदन हैज फॉलेन और ऑलिम्पस हेज फॉलेन सीरीज का हिस्सा है।