एसएससी और सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा आज से शुरु

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल(सीएचएसएल)-2020 टियर-1 परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। 14 एवं 17 अप्रैल को छोड़कर बाकी दिनों में परीक्षा होगी।

एसएससी मध्य क्षेत्र के तहत इस परीक्षा के लिए कुल नौ लाख 11 हजार 255 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा तीन पालियों सुबह नौ से 10, दोपहर 12 से एक एवं अपराह्न तीन से चार बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा परीक्षा से तीन दिन पहले अपलोड किए जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत अभ्यर्थी की ओर से अपलोड की गई फोटो नोटिस जारी होने की तिथि से तीन माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

जिन अभ्यर्थी ने तीन माह से अधिक पुरानी फोटो या बिना तिथि वाली फोटो अपलोड की है, उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।

केंद्र में देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी सूरत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में अपने साथ मूल फोटो आईडी भी लानी होगी, जिसमें वही जन्मतिथि अंकित होनी चाहिए जो अभ्यर्थी की ओर से भरे गए फॉर्म में अंकित की गई है। अगर फोटो आईडी पर जन्मतिथि अंकित नहीं है।

तो या फॉर्म के साथ फोटो आईडी में अंकित जन्मतिथि मेल नहीं खा रही है तो अभ्यर्थी को एक अन्य आईडी प्रस्तुत करनी होगी, जिसमें वही जन्मतिथि अंकित हो जो फॉर्म में भरी गई है। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

देश भर में 32.58 लाख परीक्षार्थी

परीक्षा में देश भर से 32 लाख 58 हजार 242 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें मध्य क्षेत्र, प्रयागराज के तहत यूपी और बिहार के 18 केंद्रों में नौ लाख 11 हजार 255 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। आगरा में 64456, अलीगढ़ में 12365, अर्रा में 6835, बरेली में 28750, भागलपुर में 13764, दरभंगा में 14416, गोरखपुर में 45132, झांसी में 20076, कानपुर में 81527, लखनऊ में 90046, मेरठ में 40628, मुरादाबाद में 9509, मुजफ्फरनगर में 16340, मुजफ्फरपुर में 51637, पटना में 245393, प्रयागराज में 72336, पूर्णेया में 26434 और वाराणसी में 71341 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।