उपचुनाव परिणाम: हमीरपुर में बीजेपी, केरल में एलडीएफ की जीत

# ## Lucknow National UP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की हमीरपुर, छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला, त्रिपुरा की बाधरघाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को हुई।

यूपी में बीजेपी की जीत
उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार युवराज सिंह 17 हजार वोटों से जीत गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह के समर्थन में प्रचार किया था। हमीरपुर विधायक रहे अशोक सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में हाई कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता खत्म होने से यह सीट रिक्त हुई थी। हमीरपुर सीट पर 23 सिंतबर को हुए उपचुनाव में 51 फीसदी वोटिंग हुई थी।

केरल में क्या हुआ
केरल की पाला विधानसभा सीट पर एलडीएफ ने जीत हासिल कर ली है। एलडीएफ उम्मीदवार मनि सी कप्पन ने 2943 वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर एलडीएफ को 54137, यूडीएफ को 51194 और एनडीए को 18044 वोट मिले हैं।

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस की देवती कर्मा आगे चल रही हैं। वहीं त्रिपुरा की बधारघाट सीट पर बीजेपी के मिनी मजूमदार आगे चल रहे हैं।