इन 9 तरीकों से अपने वॉट्ऐप को रखें सुरक्षित, जानें क्या है पूरा मामला

# ## Technology

(www.arya-tv.com) दुनियाभर में आज वर्ल्ड डेटा प्राइवेसी डे मनाया जा रहा है। ऐसे में वॉट्सऐप की तरफ से आज ऑनलाइन यूजर सेफ्टी प्वाइंट को हाइलाइट किया गया है कि आखिर कैसे अपने वॉट्सटऐप को सिक्योर बनाएं, जिससे कोई भी आपके वॉट्सऐप डेटा का गलत इस्तेमाल ना कर सके। वैसे तो वॉट्सऐप एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस है। लेकिन कई अन्य तरीके हैं, जिससे ऑनलाइन डेटा को सिक्योर रखा जा सकता है।

एन्क्रिप्टेड चैट

वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। जिससे कॉल, संदेश, फोटो, वीडियो, वॉयस मैसेज, दस्तावेज और दोस्तों और परिवार को स्टेटस अपडेट केवल सेंडर और रिसीवर ही एक्सेस कर सकते हैं। कोई तीसरा व्यक्ति इन मैसेज को पढ़ नहीं सकता है। यहां तक कंपनी को भी नहीं मालूम होता है कि आखिर किसी व्यक्ति ने क्या मैसेज भेजा है।

एडमिन कंट्रोल

वॉट्सऐप ग्रुप में एडमिन के पास कंट्रोल होता है, जिससे वो सेटिंग में बदलाव करके तय कर सकते हैं आखिर ग्रुप में कौन मैसेज कर सकता है।