तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने खेले गए दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की है। अब आज यानी मंगलवार को टीम गुयाना में सीरीज का अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी। इस दौरान क्लीन स्वीप के इरादे से उतरते हुए टीम में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं और कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। ओपनर्स
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले टी-20 में असफल रहे थे लेकिन दूसरे मैच में वे फिर से रंग में नजर आए। वहीं रोहित ने भी पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और धवन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, ऐसे में विराट इस जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।
मिडिल ऑर्डर
कप्तान विराट कोहली मध्यक्रम का नेतृत्व करेंगे और तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। नंबर चार पर केएल राहुल को पंत की जगह मौका मिल सकता है, क्योंकि ऋषभ पंत ने दोनों ही पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
कप्तान विराट कोहली मध्यक्रम का नेतृत्व करेंगे और तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। नंबर चार पर केएल राहुल को पंत की जगह मौका मिल सकता है, क्योंकि ऋषभ पंत ने दोनों ही पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
वहीं मनीष पांडे की जगह टीम में आज श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। पंत की ही तरह मनीष पांडे भी दोनों मुकाबलों में फेल रहे हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर की भूमिका में क्रुणाल पांड्या और रवीन्द्र जडेजा की जगह लगभग पक्की है क्योंकि दोनों ही अच्छे फॉर्म में हैं। दोनों ऑलराउंडर ख़िलाड़ियों ने मैच में रन बनाने के साथ-साथ टीम के लिए विकेट भी निकाले हैं। ऐसे में इन दोनों का फिर से खेलना तय है।
ऑलराउंडर की भूमिका में क्रुणाल पांड्या और रवीन्द्र जडेजा की जगह लगभग पक्की है क्योंकि दोनों ही अच्छे फॉर्म में हैं। दोनों ऑलराउंडर ख़िलाड़ियों ने मैच में रन बनाने के साथ-साथ टीम के लिए विकेट भी निकाले हैं। ऐसे में इन दोनों का फिर से खेलना तय है।
गेंदबाजी
यहां पर नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार के साथ तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। दीपक को दोनों मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन आज उन्हें आजमाया जा सकता है। इनके अलावा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को भी आज वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है।
यहां पर नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार के साथ तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। दीपक को दोनों मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन आज उन्हें आजमाया जा सकता है। इनके अलावा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को भी आज वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है।
संभावित XI खिलाड़ी
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल चाहर