अब नहीं देख पाएंगे दुनिया का एकमात्र ड्रैगन द्वीप कोमोडो

International

दुनिया के एकमात्र द्वीप कोमोडो जहां पर सबसे बड़ी छिपकली या ड्रैगन रहते हैं, को इंडोनेशिया की सरकार ने बंद करने का फैसला किया है। जुरासिक पार्क से लगने वाले इस पार्क को बंद करने की वजह यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ और ड्रैगन की घटती आबादी है। इस फैसले का असर पयर्टकों पर पड़ेगा।

माया बे बीच, थाइलैंड
थाइलैंड के इस सबसे मशहूर और भीड़भाड़ वाले बीच को थाइलैंड सरकार बंद कर रही है। यहां पर समुद्र के जीव-जंतुओं को बचाने के मकसद से यह फैसला लिया गया है।
माउंट एवरेस्ट का बेस कैंप
चीन ने बढ़ते प्रदूषण और भीड़ की वजह से माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप को बंद करने का फैसला किया है। ये कैंप उन लोगों के लिए बंद हो गया है जिनके पास पर्वतारोहण का परमिट नहीं है। दरअसल इस कैंप तक तिब्बत के रास्ते कार से पहुंचा जा सकता है। जिसकी वजह से सैलानियों की बहुत ज्यादा भीड़ होने लगी थी।
फरो या फायरो द्वीप, डेनमार्क
इस द्वीप की सुंदरता को निहारने के लिए ये जगह सैलानियों की पसंदीदा जगह है। लेकिन इस द्वीप को डेनमार्क की सरकार ने सफाई और देखरेख का कारण बता कर कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है।