अब ई-वाहन खरीदना हुआ सस्ता, अगस्त से लागू होंगी नई दरें

Business

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें ई-वाहनों पर जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर पर लगने वाले जीएसटी में भी कटौती हुई है। इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर की जीएसटी दर पांच फीसदी हो गई है, जो पहले 18 फीसदी थी। नई दरें एक अगस्त से लागू होंगी।

जीएसटी परिषद ने इलेक्ट्रिक बसों पर भी लिया फैसला
इतना ही नहीं, ई-वाहनों पर जीएसटी दर घटाने के अतिरिक्त जीएसटी परिषद ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रिक बसों के इस्तेमाल करने पर भी जीएसटी में छूट को मंजूरी दे दी है। ऑटो सेक्टर को पहले से ही जीएसटी बैठक से काफी उम्मीदें थीं।

25 जुलाई को होनी थी बैठक
पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक 25 जुलाई को होनी थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया दिया गया था। दरअसल संसद में चल रहे बजट सत्र में वित्त मंत्री को राज्य सभा में आईबीसी बिल पर चर्चा के लिए शामिल होना था, जिसकी वजह से इस बैठक को टाल दिया गया था।