अजीबो गरीब: स्मार्टफोन के चक्कर में टूट रहे बच्चों के दांत

Technology

स्मार्टफोन के इस्तेमाल को लेकर पहले से ही चेतावनी जारी हो रही है कि यह सेहत और आंखों की रौशनी के लिए खतरनाक है। स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा लत बच्चों को लग रही है। अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

स्मार्टफोन से टूट रहे बच्चों के दांत
यदि आपके बच्चे भी स्मार्टफोन के आदी हो चुके हैं तो जरा संभल जाइए और उन्हें फोन इस्तेमाल करने से रोकिए, नहीं तो उनकी दांत टूट सकती है, होठ कट सकते हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ सकता है। एम्स के डेंटल विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में इलाज के 9-10 ऐसे बच्चे अस्पताल में एडमिट हुए जिनके दांत स्मार्टफोन के मुंह पर गिरने से टूट गए थे। इनमें से कई बच्चों के होंठ भी कट गए थे। दरअसल ये बच्चे सोते समय स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते थे और इसी दौरान इनके चेहरे पर फोन गिरने से दांत टूट गया। वैसे भी एक स्मार्टफोन का वजन 170 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक होता है। ऐसे में चेहरे पर इतना वजन का गिरना अस्पताल में भर्ती करा सकता है।
तीन से आठ साल तक के बच्चे हैं शिकार
एम्स के डेंटल विभाग के डॉक्टर विजय माथुर और डॉक्टर नितेश तिवारी के मुताबिक चेहरे पर फोन गिरने के कारण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले बच्चों की उम्र साढ़े तीन साल से लेकर आठ साल के बीच है। इनमें से सात बच्चे ऐसे हैं जो सोते वक्त फोन पर गेम खेल रहे थे और इसी दौरान फोन चेहरे पर गिर गया जिससे वे घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती दो बच्चों के आगे के दांत टूट गए थे। वहीं कईयों के होठ कटे थे और कईयों के दांत हिल गए थे।