मिर्जापुर देख तस्करी करने लगे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com)  आज कल वेब सीरीज देख कर युवकों के अन्दर क्सा क्या बनने का जुनूर आ रहा है आप इस खबर से जान जाएंगे। मिर्जापुर वेब सीरिज देख कर तीन युवकों ने गवमांस की तस्करी करना शुरू कर दिया, पटकथा से प्रभावित युवकों का कहना है कि हमें जल्द ही आमीर बनना है, तरीका भी वेब सीरिज की तरह ही अपनाया है, फर्क बस थोड़ा सा था कि सीरिज में कालीन में रख तस्करी करते थे और असल हकीकत में सब्जियों में गेमांस की तस्करी।

असल ​दिन्दगी में कुछ बातों का भेद करना। पुलिस ने तीन युवकों को 30 क्विंटल गोमांस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीन युवकों में आजाद कुमार और राहुल रायबरेली के रहने वाले हैं, वहीं तीसरा मेरठ का इमरान है। मामला सीबीगंज का है। गाड़ी में जो सब्जी लदी थी वह भी सड़ी हुई थी। गोभी के साथ हरी मिर्च और सोयामेथी थी। सबसे ऊपर गोभी के पत्ते थे। दूर से सब्जियां हरी-भरी दिखें, इसके लिए आरोपितों ने ऊपर और बाहर की ओर हरे पत्ते रखे थे।

उस पर पानी का छिड़काव भी था। पुलिस को सब्जी भरे ट्रक में प्रतिबंधित गोमांस छिपाकर ले जाए जाने की सूचना मिली। एसएसआइ प्रदीप विश्नोई टीम के साथ बड़ा बाइपास पहुंचे। ट्रक रुकवाकर सब्जियां हटाईं गईं तो गोमांस बरामद हुआ। वेटनरी डॉक्टर सुनैना सिंह ने गोमांस की पुष्टि की।

मामले में पुलिस ने ट्रक चालक आजाद समेत राहुल और इमरान को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य सरगना इमरान है।  आरोपितों ने गोमांस खीरी के गोला से लोड किया था, जो सप्लाई के लिए दिल्ली जा रहा था। पकड़े गए रायबरेली के दोनों युवकों ने बताया कि हमें सिर्फ माल ले जाना था।

इसके अंदर क्या लदा था, इस बात की जानकारी हमें नहीं थी। गाड़ी इमरान ने ही लोड कराई थी। पुलिस तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही है। सीबीगंज थाने के इंस्पेक्टर बच्चू सिंह का कहना है कि पकड़े गए तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बुधवार को तीनों के जेल भेजा जाएगा।