(www.arya-tv.com)देवरिया में घर जा रहे युवक को शुक्रवार की रात शहर के भटवलिया स्थित हाइडिल गेट के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने युवक की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस एक युवक को हिरासत में ले लिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर मार्ग स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के रहने वाले सुधीर सिंह उर्फ अमन (20)पुत्र सत्यभान सिंह शुक्रवार की रात में अपने घर जा रहा था। अभी वह भटवलिया स्थित हाइडिल गेट के पास पहुंचा था कि बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका। बदमाश उसे मारने पीटने लगे। युवक को पिटता देख लोग छुड़ाने पहुंचे तो बदमाशों ने गोली चला दी। गोली युवक के दाहिने जंघे और कंधे पर लगी। इसके बाद बदमाश हवा में फायरिंग कर भागने लगे। लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया।
लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सक प्रतीक केजरीवाल ने युवक की स्थिति गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। घायल युवक ने चार लोगों के खिलाफ बयान दिया है।