दोस्त के बर्थडे पार्टी में डीजे पर डांस करते-करते गिरा युवक, फिर कभी नहीं उठा

# ## UP

(www.arya-tv.com)   उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में डीजे पर डांस करते करते एक 18 वर्षीय युवक सुमित अचानक गिरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया. अचानक हुई इस मौत से परिवार में कोहराम मचा है. डॉक्टर हार्ट अटैक से मौत की संभावना जता रहे हैं.

बता दें कि जनपद कासगंज में जन्मदिन की पार्टी में उस समय कोहराम मच गया जब डीजे पर डांस कर रहे युवकों में से एक युवक डीजे पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पल भर में ही खुशियां मातम में बदल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्रथम दृष्टिया माना जा रहा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव हनौता निवासी राजकुमार के बेटे का जन्मदिन समारोह था. जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. डीजे पर महिला, पुरुष और युवा डांस कर रहे थे. गांव पवसरा निवासी करीब 18 वर्षीय युवक सुमित पुत्र लक्ष्मण सिंह भी जन्मदिन समारोह की पार्टी में आया हुआ था और अपने साथियों के साथ डीजे पर डांस पर कर रहा था. डांस करते करते वह अचानक डीजे पर गिर पड़ा. जब उसके साथियों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई. सुमित की मौत हो चुकी थी. फिर भी परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से जन्मदिन की पार्टी मातम में बदल गई. लोगों में मायसू छा गई.

जानकारी पर सुमित के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सदर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया. इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टिया लगता है कि युवक की मौत हृदयघात से हुई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा. मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.