(ARYA -TV DESK : LUCKNOW)
REPORTER : KHUSHBOO
अगर आप रिलायंस जियो में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो से संबंधित कई अहम एलान किए। उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के बाद से 50 लाख लोगों को रोजगार मिला है।
इसके अलावा रिलायंस जियो में नौकरी करने के भी मौके हैं। जियो ने अपनी वेबसाइट पर कई कैटेगिरी में लगभग 1400 से ज्यादा जॉब ऑफर किए हैं। सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन, इंजीनियरिंग, फाइनेंस से लेकर अकाउंटिंग तक की कैटेगिरी शामिल हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है कि पहली बार रिलायंस जियो की ओर से नौकरी दी जा रही है, इससे पहले भी समय- समय पर वैकेंसी निकलती रही हैं।
किस कैटेगरी में कितनी जॉब्स :
सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन- 526, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी- 184, कस्टमर सर्विसेज- 401, इंफ्रास्ट्रक्चर- 66, आईटी एंड सिस्टम- 125, सप्लाई चेन- 13, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग- 17, एचआर एंड ट्रेनिंग- 16, ऑपरेशंस- 9, प्रोडक्ट मैनेजमेंट- 18, अलायंस एंड बिजनेस, डेवलपमेंट- 14, रेग्यूलेटरी- 2, लीगल- 1, अन्य- 57
ऐसे करें जॉब के लिए एप्लाई :
आप jio.com और careers.jio.com पर जॉब के लिये एप्लाई कर सकते हैं। इसके लिये सबसे पहले आप को खुद को रजिस्टर करना होगा। जब आप रजिस्टर करेंगे तो आप का मोबाइल नंबर मांगेगा। पूरा फार्म भरने के बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए कन्फर्मेशन आएगा। इसके बाद आप को फिर से careers.jio.com पर लॉग-इन करना होगा। जिसमें आप को चार ऑप्शन नजर आयेंगे।
1- स्टूडेंट्स एंड ग्रेजुएट जॉब्स
2- जियोग्राफिकल जॉब्स
3- कॉरपोरेट जॉब्स
4- हॉट जॉब्स
यहां से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन-https://careers.jio.com/