कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस पर फैसला पार्टी करेगी- सी एम योगी

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान सीएम योगी के करने के बाद उन्हें प्रत्याशी बनाने की मांग बढ़ गई है। राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने कहा कि सीएम योगी को ब्रज क्षेत्र की जनता से विशेष लगाव है। योगी भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें।यह पत्र मुझसे स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने लिखने के लिए प्रेरित किया है। सीएम योगी ने खुद 31 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि कहां से लड़ेंगे यह पार्टी तय करेगी।

फैसला पार्टी करेगी, कहकर बात को टाल दिया
विधानसभा चुनाव लड़ने की जानकारी तो खुद योगी ने ही 5 कालिदास मार्ग में आयोजित मीडिया के साथ औपचारिक बातचीत में दी। वह कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस पर फैसला पार्टी करेगी, कहकर बात को टाल दिया। हालांकि, चुनाव लड़ने की सूचना और सीटों की चर्चा काफी दिनों से है। माना जा रहा था कि योगी गोरखपुर, काशी, मथुरा या अयोध्या में से किसी एक पर चुनाव लड़ेंगे।

गोरखपुर जीतने की गारंटी

गोरखपुर से तो योगी के रिकॉर्ड वोटों से जीतने की गारंटी भी मानी जा रही है, लेकिन गोरखपुर उनका पुराना गढ़ रहा है। यहां से जीत पूरे यूपी में ऐसा माहौल नहीं बना पाएगी जो बाकी सीटों पर भी मदद करे। गढ़ की सुरक्षा की छवि तोड़ने के लिए ही नरेंद्र मोदी भी 2014 में गुजरात से निकल कर वाराणसी पहुंचे थे। अब वाराणसी पीएम मोदी की लोकसभा सीट के रूप में स्थापित है।

अयोध्या से उतरने की संभावना ज्यादा
योगी आदित्यनाथ का अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ने की संभावना है। यहां से सपा के पवन पांडेय मैदान में हैं। 2012 में विधायक और राज्यमंत्री रह चुके हैं। 2017 में बीजेपी लहर में वेद प्रकाश गुप्ता ने उन्हें 50 हजार वोट से हराया था। अब अयोध्या सीट बीजेपी के हाथ से निकलने के डर से योगी को चुनाव लड़ाने की संभावना है। अयोध्या में 5 विधानसभा सीटें हैं और सब पर बीजेपी काबिज है।