Yoda Day: मुख्यमंत्री योगी ने राजभवन में किया योग, जिलों में मंत्री व अफसरों संग लोगों ने किया सामूहिक योगाभ्यास, तस्वीरें

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश में 75 हजार जगहों पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री योगी ने सभी को योग दिवस पर बधाई दी और योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील की।

इस मौके पर सुबह से लोगों ने पार्कों में पहुंचना शुरू कर दिया और यौगिक क्रियाएं की। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मंत्री व अफसर मौजूद रहे और कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री योगी ने सुबह ही ट्वीट कर कहा कि 08वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की सभी प्रदेश वासियों एवं साधकों को हार्दिक बधाई!

तन और मन की आरोग्यता सुनिश्चित करने व आध्यात्मिक चेतना की जागृति का माध्यम ‘योग’ आज ‘विश्व निधि’ बन चुका है। आइए, सभी लोग ‘योग करें, निरोग रहें!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दक्ष योगकर्ता की तरह आसन किए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यदि आपका शरीर स्वस्थ है तो धर्म के सभी साधन स्वयं क्रमवार सफल होते जाएंगे। लेकिन, यदि शरीर आरोग्य नहीं है तो धर्म का कोई भी साधन सफल नहीं हो सकता।