आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़ में मनाया गया ‘विश्व रेडियो दिवस’

Lucknow

आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़ में समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति में विश्व रेडियो दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, जोकि अत्यंत सुन्दर एवं दिल को छू लेने वाली थीं।
कार्यक्रम की कमान बीजेएमसी द्वितीय वर्ष के छात्र विनय कुमार ने आरजे के रूप में संभाली। शुरुआत बीजेएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्यांशी मिश्रा ने समाचार पढ़ के की, बीजेएमसी तृतीय वर्ष की छात्रा समीक्षा सिंह ने अपने मधुर गीतों से कक्ष में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में हल्के फुल्के क्षण के लिए बीजेएमसी द्वितीय वर्ष के अनुराग राय एवं श्रद्धा त्रिपाठी ने फेक पॉडकास्ट नामक कार्यक्रम किया, जिसमें यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र ने एक से बढ़कर एक मज़ेदार जवाब दिए। दिल्ली चुनाव को लेकर भी एक चुनावी इंटरव्यू हुआ, जिसमें बीजेएमसी द्वितीय वर्ष की आयुषी चौबे एवं श्रद्धा त्रिपाठी ने भाग लिया। इस इंटरव्यू ने ये भी साबित किया कि देश का युवा देश के मुद्दों पर कितनी समझ और पकड़ रखता है।

इसमें महिलाओ की सुरक्षा, पानी, सड़कों के मुद्दे, भ्रष्टाचार एवं मंहगाई सरीखे प्रश्न शामिल थे। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा महाभारत का एक दृश्य, जिसमें कार्यक्रम के सूत्रधार बीजेएमसी द्वितीय वर्ष के छात्र अनुराग राय थे तथा भीष्म पितामह एवं श्रीकृष्ण का किरदार क्रमशः विनय कुमार एवं कामता नाथ तिवारी ने निभाया। यह एक्ट जितनी खूबसूरती से लिखा गया था, उतनी ही खूबसूरती से इन छात्रों ने उस निभाया। यह एक्ट भीष्म पितामह एवं श्रीकृष्ण के संवाद पर आधारित था।

कार्यक्रम के अंत में आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़ की शिक्षा, मैनेजमेंट एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की उप निदेशिका डॉ. अंकिता अग्रवाल ने समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ ही साथ ये भी बताया कि महाभारत जैसे एक्ट को करके हम अपनी संस्कृति एवं संस्कार से जुड़े रह सकते हैं। इसके बाद पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की लेक्चरर डॉ. रेखा सिंह ने कार्यक्रम पर अपनी कुछ विशेष टिप्पणी दी था कक्ष में उपस्थित समस्त लोगों को धन्यवाद अर्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, मैनेजमेंट एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की उप निदेशिका डॉ. अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के प्रमुख प्रणव पाण्डेय, डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. रेखा सिंह, माधुरी शुक्ला, विनीता दीक्षित एवं अभिषेक राय उपस्थित रहे।