आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन, लखनऊ में विश्व हिंदी दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन

Lucknow
  • आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन, लखनऊ में विश्व हिंदी दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन

लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, लखनऊ के तत्वावधान में आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस बड़े उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया।

इस शुभ अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने आर्यकुल परिवार और वैश्विक समुदाय को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और एक प्रेरणादायक, विचारोत्तेजक संबोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में हिंदी को मातृभाषा के रूप में अधिकतम उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया और शैक्षणिक, व्यावसायिक, एवं सामाजिक क्षेत्रों में हिंदी के व्यापक प्रयोग का आह्वान किया।

इसके बाद आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज की डीन अकादमिक रुचि सिंह ने अपने आशीर्वचन और सारगर्भित विचारों से कार्यक्रम को समृद्ध किया। उन्होंने हिंदी को हमारी प्रथम भाषा बताते हुए, शिक्षा और दैनिक जीवन में इसके प्रभावी उपयोग पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए।

इस अवसर को और भी विशेष बनाने हेतु विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में दीपक राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विशाल मौर्य ने द्वितीय और नन्हें ने तृतीय स्थान हासिल किया।

समस्त कार्यक्रमों का सफल संचालन आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन की प्रचार्या डॉ. अंकिता अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में हुआ, जिससे आयोजन सुचारु और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अब्दुल रब खान का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. रेखा सिंह (समन्वयक), डॉ. अजय शुक्ला, प्रणव पाण्डेय सहित अन्य संकाय सदस्य और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन डॉ. अब्दुल रब खान द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने प्रबंधन, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की सराहना की।