खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, टॉप-10 में शामिल हुई भारत की एआई मॉडल जारा शतावरी

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में एक के बाद एक नई चीजें देखने को मिल रही हैं. अब इसी कड़ी में दुनिया के पहले एआई मॉडल ब्यूटी कॉन्टेस्ट की खूब चर्चा हो रही है, जिसे ब्रिटेन की फैनव्यू कंपनी, वर्ल्ड AI क्रिएटर अवॉर्ड के साथ मिलकर आयोजित कर रही है. बड़ी बात यह है कि भारत की ओर से ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली AI जनरेटेड मॉडल टॉप-10 में शामिल हो गई है.

भारत की AI जनरेटेड मॉडल का नाम जारा शतावरी है, जिसे 1500 मॉडल में टॉप-10 के लिए चुना गया है. इस एआई मॉडल को एक इंडियन मोबाइल ऐड एजेंसी के सह-संस्थापक राहुल चौधरी ने क्रिएट किया है, जो कि खुद को डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट बताते हैं. जब जारा एआई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पहुंची थी तब राहुल ने इसको लेकर लिंक्डइन में पोस्ट कर खुशी जाहिर की थी.

कौन हैं जारा शतावरी?

जारा को खाने-पीने, ट्रैवल और फैशन का शौक है. जारा एक हेल्थ और फिटनेस इन्फ्लूएंसर भी हैं और अपने सोशल मीडिया पर हेल्थ, एजुकेशन और फैशन से जुड़े टिप्स भी देती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर जारा शतावरी की एक से बढ़कर एक तस्वीरें हैं जिसमें उनकी खूबसूरती देखने को मिलती है. जारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी हर एक्टिविटी सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है.

1500 में से टॉप-10 में चुनी गईं जारा शतावरी

इस प्रतियोगिता में 2 AI जज होंगे तो वहीं PR एडवाइजर एंड्र्यू ब्लोच और बिजनेसमैन सैली ऐन-फॉसेट भी बतौर जज मौजूद रहेंगे. ब्यूटी पेजेंट के पहले चरण में 1500 प्रतिभागियों के बीच से टॉप 10 AI मॉडल्स का चयन किया गया है, जिनमें जारा शतावरी भी शामिल है. अब इनमें शुरुआती 3 पायदान पर जीत हासिल करने वाली मॉडल्स को इनाम दिया जाएगा.