(www.arya-tv.com) दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी प्रमुख मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम पार्टी कार्यकर्ता हल्ला बोलेंगे। मेरठ सहित सभी जिला मुख्यालयों पर आप कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर भाजपा केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा।
मेरठ में होगा प्रदर्शन
मेरठ में आप पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने जिस तरह दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की बात कही है वो इनकी तुच्छ मानसिकता का प्रतीक है। एक डिप्टी सीएम के साथ ऐसा अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है। मेरठ के कमिश्नर कार्यालय में आप कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे। एक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आज हम कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार में फंसे हैं मनीष सिसोदिया
बता दें कि मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला कांड में गिरफ्तार किया गया है। रविवार को सीबीआई ने सिसोदिया से आठ घंटे पूछताछ की है। इस पूछताछ के बाद ये भी कहा गया कि सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं दिया। वो सवालों से बचते रहे। मनीष सिसोदिया पर आपराधिक साजिश, खातों में हेराफेरी और भ्रष्टाचार निवारण एक्ट में मामला दर्ज है।