अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य में जुबानी जंग तेज, डिप्टी सीएम बोले- ‘आपा खो रहे भ्रष्टाचारी’

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य में एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है. सपा भाजपा पर सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के दुरुपयोग का लगातार आरोप लगा रही है. उसका इल्जाम है कि भाजपा अपने विरोधियों को डराने—धमकाने के लिये इन सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. अब बीजेपी के ओर से सपा के आरोपों पर पलटवार किया गया है.

अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग ही बीजेपी सरकार द्वारा ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई और आईटी (आयकर विभाग) के दुरुपयोग पर लगाम लगा सकता है और जब लोकतंत्र बचेगा तभी आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी बची रहेगी. अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अंग्रेजी में ईडी, सीबीआई और आईटी के शुरुआती अक्षरों को जोड़ते हुए ईसीआई यानी ‘इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया’ (भारत निर्वाचन आयोग) का जिक्र किया.

उन्होंने कहा, ”जिस तरह ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग के आगे के पहले अक्षरों को मिलाकर ईसीआई बनता है वो दरअसल इस बात का सकारात्मक इशारा है कि इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया ही उम्मीद की वो किरण है जो भाजपा सरकार द्वारा ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के दुरुपयोग पर आगे से लगाम लगा सकता है.”

केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
इसपर डिप्टी सीएम ने पलवाटर करते हुए कहा, ‘इंडी गठबंधन में भ्रष्टाचार करने वाले हैं इसके खिलाफ लड़ने वाले नहीं हैं. मोदी कहते हैं, भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचार बचाओ. मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, तो भ्रष्टाचारी आपा खो रहे हैं. फिर भी कार्रवाई जारी है और आज बड़े-बड़े लोग सलाकों के पीछे पहुंच चुके हैं.’

सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग को निर्भय होकर निष्पक्ष चुनाव कराने एवं सभी दलों को बिना किसी पक्षपात और भेदभाव के, चुनाव लड़ने के बराबर मौके देने के लिए हार्दिक शुभकामनायें. निष्पक्ष चुनाव, चुनाव आयोग की जीत होगी.”