आपने देखा होगा की कई लड़के और लड़कियों के गालों पर डिंपल होते हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। लेकिन कई लड़कियों की कमर में भी डिंपल्स होते है। डिंपल होने के लोगों की अलग-अलग धारणाएं हैं। कोई कहता है कि लड़की सौभाग्यशाली होती है उसका वैवाहिक जीवन भी सुखमय होता है। वहीं लड़कियों के पीछे के हिस्से यानि की पीठ के नीचे भी डिंपल होते हैं। आज के इस आर्टिकल में कमर पर पडऩे वाले डिंपल लड़कियों के किस विशेषता को दर्शाते हैं उसी विषय पर चर्चा की जा रही है ।
-अक्सर आपने हर महिलाओं के कमर पर पड़े डिम्पल तो जरूर देखें होंगे पर नहीं जानते होंगे इनका मतलब। लड़कियों की कमर में पडऩे वाले डिंपल इस बात का संकेत है कि वह लड़की खूबसूरत और आकर्षक व्यक्तित्व की है। इस वजह से लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं । इनके पास खूबसूरती के साथ-साथ तेज दिमाग भी होता है।
-लड़कियों की कमर पर पडऩे वाले डिंपल से इस बात को दर्शाते है कि वह लड़की बहुत ही रोमांटिक है और अपने किस्म का ही पार्टनर पसंद आएगा।
-कहा जाता हैं यह भी ध्यान देने वाली बात है कि ‘वीनसÓ यानि ‘शुक्रÓ को ज्योतिष शास्त्र में सौंदर्य और काम-इच्छा के लिए कारक ग्रह माना गया है। ऐसे डिंपल वाली महिलाओं को जहां भाग्यशाली माना जाता है, वहीं यह भी कहते हैं कि कमर पर ऐसे डिम्पल वाली महिलाएं बेहद खूबसूरत होती है।
-जिन महिलाओं में ये डिंपल होते हैं उनमें कामुककता अधिक होती है और उनका पार्टनर हमेशा उनसे संतुष्ट रहता है, क्योंकि वो अपनी सेक्स लाइफ का भरपूर आनंद ले पाती हैं। ये डिंपल बताते हैं कि आप कितनी रोमांटिक हैं।