- उप्र आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने लिए शुरू किया गया प्रशिक्षण
सरोजनीनगर-लखनऊ। उप्र कौशल विकास मिशन के जिला एमआईएस मैनेजर संजीव कुमार ने कहा कि कहा विश्व स्तर पर भारत की महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है। परन्तु पहले की अपेक्षा मौजूदा समय में शिक्षा एवं रोजगार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, लेकिन अभी भी उनको अपना स्थान हासिल करने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का जीवन दूसरों पर आश्रित नहीं होना चाहिये, बल्कि उन्हें स्वयं स्वावलम्बी होना जरूरी है।
श्री कुमार सोमवार को उप्र आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित एवं उप्र कौशल विकास मिशन के अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र भारतीय बाल साक्षरता मिशन द्वारा सरोजनीनगर के माती गांव में स्वयं सहायत समूह की महिलाओं के लिए आयोजित आरपीएल ब्रिज कोर्स के तहत दस दिवसीय सेल्फ एम्पलाएड टेलस (सिलाई) प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर एमआईएस मैनेजर संजीव कुमार द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण एवं पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण प्रबंधक गीता मौजूद रही।