(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक पत्नी ने सिर्फ इसलिए अपने पति की गाला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसके मायके से मिली पायल को बेच दिया था. पुलिस ने सलोन थाना इलाके के उमरी गांव के किसान नरसिंघ यादव की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
दरअसल, मामला सलोन थाना इलाके के उमरी गांव का है. यहां के रहने वाले किसान नरसिंह यादव ने दो शादियां की थीं. नरसिंह की पहली पत्नी पुष्पा देवी है, जबकि दूसरी पत्नी विमला पासी से उसने आठ साल पहले ही विवाह किया था. एक दिन पहले नरसिंह संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया. विमला पासी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण गला घोंटना सामने आया.
पायल बेचकर पी गया था शराब
जिसके बाद पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की परतें उधेड़ना शुरू की तो रडार पर मृतक की दूसरी पत्नी विमला पासी आ गई. पुलिसिया पूछताछ में विमला पासी ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था. एक दिन पहले उसने मायके से लाई गई पायल बेच कर शराब पी तो घर आने पर विवाद हो गया. विमला पासी ने जुर्म क़ुबूल करते हुए कहा कि विवाद के दौरान ही उसने पति का गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने विमला पासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.