धमाके के साथ फट गई उड़ते हुए एरोप्लेन की खिड़की, मौत के मुंह से लौट आईं 180 जिंदगियां, सभी 65 विमान खड़े किए गए

# ## National

(www.arya-tv.com) हवा में उड़ती 180 जिंदगियां एक भयानक हादसे का शिकार होते-होते रह गईं. एयरपोर्ट से उड़ने के चंद मिनटों में ही एरोप्लेन की खिड़की धमाके के साथ फट गई और लोगों को तुरंत ऑक्सीजन मास्क लगाने पड़े. चालक दल की कुशलता और धैर्य से यह विमान वापस सुरक्षित एयरपोर्ट पर लौट आया. यह हादसा अलास्का एयरलाइन्स (Alaska Airlines) के विमान में हुआ. कंपनी ने इस हादसे के बाद अपने सभी 65 बोइंग मैक्स 9 (Boeing MAX 9) विमानों के अगले आदेश तक उड़ने पर रोक लगा दी है.

174 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे

जानकारी के मुताबिक, अलास्का एयरलाइन्स के इस विमान ने शुक्रवार को ओरेगन के पोर्टलैंड से उड़ान भरी थी. इसमें 174 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे. यह कैलिफोर्निया के ओंटारियो जा रहा था. इसी दौरान खिड़की फट गई. इसके बाद इसे पोर्टलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यह प्लेन लगभग 16 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंच गया था.

दो महीने पहले ही मिली थी एफएए से मंजूरी 

अलास्का एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या 1282 के लिए बोइंग के 737-9 मैक्स विमान का इस्तेमाल किया गया था. इसे नवंबर, 2023 में ही फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) से मंजूरी मिली थी. इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है.