3 मार्च तक जिले में चलेगा क्षय रोगियों को खोजने का अभियान

## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कल यानी 20 फरवरी से 3 मार्च तक क्षय रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा।

पहला चरण 20 और 21 फरवरी को चलेगा, जिसमें टीम अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, नवोदय विद्यालय, मदरसा एवं कारागृह में भ्रमण कर संभावित क्षय रोगियों का सैम्पल लेगी। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी से तीन मार्च तक एनटीईपी के कर्मचारी सहित आशा कार्यकर्ता और एएनएम ग्रामीण एवं शहरी मलिन बस्तियों एवं उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के घर-घर जाकर क्षय रोगियों को खोजेगी।

लक्षण मिलने पर सर्वे टीम उसी समय संभावित मरीज के बलगम का नमूना लेकर जांच के लिए भेजेंगी क्षय रोग की पुष्टि होने पर शीघ्र ही इलाज शुरू हो जाएगा। जिले की कुल आबादी के सापेक्ष 20 फीसद आबादी में क्षय रोग के लक्षणों की जांच की जाएगी। जनपद की लगभग 56 लाख आबादी के सापेक्ष 20 फीसद यानि लगभग 12 लाख आबादी को आच्छादित किए जाने का लक्ष्य लिया गया।

इस अभियान के लिए 450 टीम गठित की गयी है। हर टीम में तीन सदस्य होंगे,इस तरह 1350 स्वास्थ्य कार्यकर्ता अभियान में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा अभियान में स्वयंसेवी संस्था सीएचआरआई,सीफॉर, हिंदुस्तान लेटेक्स फेमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट सहयोग करेंगी। जिले में 28 टीबी यूनिट में 54 डेजिग्नेटेड टीबी सेन्टर हैं इसके अलावा पांच सीबीनॉट एवं 13 ट्रूनॉट मशीन हैं। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब स्वास्थ्य कार्यकर्ता जांच के लिए घर पर आयें तो उनका सहयोग जरूर करें।