क्या 2024 में राहुल गांधी प्राईम मिनिस्टर बन पाएंगे, जानिए क्या कहती है राहुल गांधी की कुंडली

National

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। राहुल गांधी भी इन दिनों उभर कर सामने आ रहे हैं और युवाओं में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में ज्योतिषीय गणना से जानते हैं क्या राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल कर पाएगी और क्या राहुल गांधी बनेंगे पीएम पद के उम्मीदवार?

राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में दोपहर 2:28 मिनट पर हुआ था। तब तुला लग्न 2 डिग्री का चल रहा था और लग्न में ही 2 डिग्री का गुरु है। गुरु की दृष्टि भाग्य स्थान पर है जहां सूर्य मंगल दोनों ग्रह बैठे हैं । चंद्र भी गुरु के घर में धनु राशि में है। मतलब उनके व्यक्तित्व में गुरु का सौम्य प्रभाव ज्यादा है। वह संसारी साधु हैं।

सात्विक विचारधारा वाले इंसान हैं। लग्न का मालिक शुक्र दशम स्थान में बैठा है और भाग्य स्थान में बैठा सूर्य गुरु की दृष्टि में है तो राजघराने में जन्म हुआ है। लेकिन यहां शुक्र पाप ग्रहों के बीच में सैंडविच है और सप्तम स्थान में नीच राशि का शनि है इसलिए अभी तक इनका विवाह नहीं हो पाया है। चंद्र से सप्तम स्थान में सूर्य मंगल है, वह भी विवाह के लिए नेगेटिव प्रभाव दे रहे हैं ।

राहुल गांधी की कुंडली में चंद्रमा अकेला है मतलब उसके साथ या आसपास कोई ग्रह नहीं है। तो केमद्रुम योग बना हुआ है। यही वजह है कि बार-बार उनको असफलता मिलती है। इसलिए कई बार इनका निर्णय गलत हो जाता है। दूसरे लोगों के विचारों से यह जल्दी प्रभावित हो जाते हैं। इनकी कुंडली में बुध अष्टम स्थान में है और दो पाप ग्रहों के बीच में है।

इसकी वजह से राजनीति में जिस चीज की सबसे ज्यादा चलती है यानी वाणी वहीं यह मात खा जाते हैं। इनकी बातों को लोग कई बार बहुत गंभीरता से नहीं ले पाते हैं और विपक्षी दल इनकी गंभीर बातों का भी मजाक बना देते हैं।

वर्तमान स्थिति पर गौर करें तो 2022 से मई 2024 तक राहुल गांधी की राहु की महादशा में गुरु की अंतर्दशा चल रही है और इसलिए इतने सारे कोर्ट केस चल रहे हैं। राहु की महादशा में गुरु की अंतर्दशा बहुत खराब मानी जाती है। चुनाव के समय के ग्रह गोचर की बात करें तो गुरु इस समय अष्टम स्थान में गोचर करेंगे। शनि कुंभ राशि में पंचम स्थान में होंगे। मंगल और राहु छठे स्थान में चलते होंगे। और रिजल्ट के वक्त सूर्य अष्टम स्थान में होंगे।

राहुल गांधी की कुंडली कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करती है और उनकी कुंडली में मंगल राहु जैसे ग्रह छठे स्थान में चल रहे होंगे। शनि त्रिकोण में चल रहा होगा तो ऐसे में कांग्रेस पार्टी को बीते चुनाव के मुकाबले कहीं अच्छी सींटें मिलेंगी। लेकिन राहुल गांधी की खुद की कुंडली में इतना करंट इलेक्शन के वक्त नहीं है। इसलिए 2024 में राहुल गांधी का भाग्य प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचता नहीं दिख रहा है।