पत्नी को रील डालने से रोका तो पति पर चाकू से हमला, किसिंग सीन को लेकर थी परेशानी

# ## UP

गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के अशोक विहार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को अश्लील रील डालने से मना किया तो पत्नी ने उस पर चाक़ू से हमला कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल है. इस घटना के वक्त पति के हाथ में बच्चा भी बावजूद इकसे पत्नी ने कोई रहम नहीं खाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक पेशे से पुताई करने वाला अनीश अपने तीन बच्चों और पत्नी का भरण-पोषण करता है. उसने  बताया कि उसकी शादी 2009 में हुई थी. शुरू से ही उसकी पत्नी को बाहर आने-जाने और गैर-मर्दों से बेतकल्लुफी से मिलने की आदत थी. अनीश को उम्मीद थी कि बच्चों के जन्म के बाद उसकी पत्नी की हरकतें सुधर जाएंगी, लेकिन स्थिति और बिगड़ती चली गई.

अनीश का आरोप है कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पोस्ट करती है, जिसमें अन्य पुरुषों के साथ किसिंग सीन भी शामिल हैं. वह सार्वजनिक रूप से पूरे परिवार को धमकी भी देती है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो चुका है.

चाकू से हमला और वायरल वीडियो

अनीश के मुताबिक जब उसने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने से रोका, तो उसकी पत्नी ने गुस्से में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के समय अनीश की गोद में उसका मासूम बच्चा था, जिसे देखकर भी पत्नी को कोई रहम नहीं आया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने स्थानीय लोगों और प्रशासन को चौंका दिया है. वायरल वीडियो में पत्नी की हिंसक प्रतिक्रिया और अनीश की बेबसी साफ दिखाई दे रही है.

पत्नी की पहले भी शिकायतें

अनीश ने बताया कि उसकी पत्नी ने पहले भी उस पर रेप का झूठा आरोप लगाया था और उसे जेल भिजवाया था. इसके बावजूद अनीश ने परिवार को एकजुट रखने की कोशिश की, लेकिन पत्नी की हरकतें और हिंसक व्यवहार बढ़ता गया. अनीश का कहना है कि उसकी पत्नी के गैर-मर्दों से संबंध और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री डालने की आदत ने परिवार की स्थिति को और खराब कर दिया है.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की है. धारा 76 BNS और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, और पत्नी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल है.