आखिर क्यों नहीं खा रहे है इन देशों के लोग स्ट्रॉबेरी

Health /Sanitation

(Arya Tv :Lucknow) Dipti Yadav

ऑस्ट्रेलिया में कम से कम पांच बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों को बेचे हुए स्ट्रॉबेरी के स्टॉक को भी वापस मंगा लिया है और न्यूज़ीलैंड की भी दो बड़ी कंपनियां काउंटडाउन और फूडस्टफ्स ने कहा है कि उन्होंने स्ट्रॉबेरी का आयात करना बंद कर दिया है.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में स्ट्रॉबेरी के दाम भारी गिरावट के बाद अपनी लागत के स्तर से भी नीचे चले गए हैं.

लेकिन लोग क्यों नहीं खा रहे स्ट्रॉबेरी ?

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में कई जगहों पर स्ट्रॉबेरी में कपड़े सिलने वाली सुइयां छुपी हुई पाई गईं हैं.

ऐसी ही एक स्ट्रॉबेरी को खाने की वजह से एक शख़्स को अस्पताल तक जाना पड़ा है. देश भर से ऐसी ख़बरें आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड की फू़ड सेफ़्टी अथॉरिटी को इस मामले की तह तक जाने का आदेश दिया है.

ग्रेग हंट कहते हैं, “ये एक बहुत ही क्रूर अपराध है और ये आम जनता पर हमले के समान है.”

इस मामले में स्थानीय प्रशासन भी जांच कर रहा है लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति भी हाथ नहीं आया है.

क्वींसलैंड प्रांत की सरकार ने इस मामले से जुड़ी जानकारी देने वाले शख़्स को लगभग 50 लाख रुपए देने की पेशकश की है.

क्वींसलैंड की नेता एनास्टेसिया पालास्जेकुक कहती हैं, “कोई ठीक दिमाग का आदमी ऐसी हरकत करके किसी बच्चे, जवान या बुजुर्ग की जान को ख़तरे में कैसे डाल सकता है.”

सरकारी तंत्र ने इन ख़बरों की पुष्टि होने के बाद लोगों से स्ट्रॉबेरी को काटकर खाने के निर्देश जारी किए हैं.

बीते गुरुवार को स्ट्रॉबेरी उत्पादकों ने इसे किसी असंतुष्ट कर्मचारी की हरकत बताया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इतनी ज़ल्दी किसी नतीजे पर पहुंचना ग़लत होगा.

उत्पादकों का कहना है कि इस घटना की वजह से स्ट्रॉबेरी की कीमतों में भारी कमी आई है और इससे 130 मिलियन डॉलर की ये इंडस्ट्री प्रभावित हुई है.