आखिर कौन है बैठक गायन सिंगर पंडित कृष रामखेलावन

# ## International

(www.arya-tv.com) जब से अयोध्या में रामलला के मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन हुआ है तब से राम भजनों का एक लंबा सिलसिला चल निकला है

न केवल भारत में बल्कि सूरीनाम त्रिनिडाड और थाईलैंड जैसे देशों में भी कलाकारों ने रामलला को अपने-अपने ढंग से भजनों में बांधकर प्रस्तुत किया है जिन्हें प्रधानमंत्री ने अपने एक अकाउंट पर ट्वीट भी किया है

प्रधानमंत्री द्वारा जिन भजनों के लिंक शेयर किए गए हैं उनमें एक लिंक सुदूर सूरीनाम के सुप्रसिद्ध लोक गायक कृष रामखेलावन जी के भजनों का भी है कृष रामखेलावन सूरीनाम में बैठक गाना सिंगर के नाम से बहुत चर्चित है पंडित रामखेलावन के जिस लोक भजन कब मिली हो रघुनाथ का लिंक प्रधानमंत्री द्वारा शेयर किया गया है उसे सूरीनाम के नमो इंडिया के यूट्यूब चैनल से अधिग्रहित किया गया है

नमो इंडिया के निर्देशक सर्वेश जोशी के निर्देशन में उक्त वीडियो का चित्रांकन किया गया है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है कम समय में ही इस वीडियो को अनेक व्यूज मिल चुके हैं और इसे लाइक करने वालों का सिलसिला आज भी जारी है