(www.arya-tv.com)रजनीकांत, बोमन ईरानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कई अभिनेता जो अब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, उन्होंने कभी छोटी-मोटी नौकरियां कीं और वे एक गरीबी वाले बैकग्राउंड से आते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको एक और एक अभिनेता के बारे में बताएंगे जिसने कई रातें सड़कों पर गुजारी थीं और आज के दौर में वो दुनिया का चौथा सबसे अमीर अभिनेता (4th richest actor in the world) है. तो आइए जानते हैं उस हीरो के बारे में…
जिस अभिनेता के बारे में हम यहां बात कर रहे हैं उस सुपरस्टार की कुल संपत्ति 6000 करोड़ रुपए से अधिक है और ये वही हीरो है जो कभी सड़कों पर सोता था, लेकिन अब उसके पास वो सब है जिसका वो हकदार है. उस अभिनेता के पास एक ऐसा आलीशान घर है जो देश के सबसे महंगे घरों में से एक है और 2023 उसके लिए बहुत खास रहा है.वो अभिनेता कोई दूसरा नहीं बल्कि SRK यानी शाहरुख खान है जिसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता है. एक फिल्मफेयर के साथ इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपने उन दिनों को याद किया जब फीस का भुगतान न कर पाने के कारण उन्हें स्कूल से लगभग निकाल दिया गया था.
उस घटना को याद कह अभिनेता ने कहा था, ‘मुझे पैसे के बारे में बात करने से नफरत है. मुझे इससे नफरत है. मैंने एक साम्राज्य (empire) बनाया है लेकिन मैं पैसे के बारे में बात नहीं कर सकता. मेरे लोगों ने मुझे बताया कि अगर मैंने पैसे मांगे होते तो यह साम्राज्य 10 गुना बड़ा होता. लेकिन मुझे पता है, अगर मैंने पूछा होता, तो यह 10 गुना छोटा होता. यह अहंकारी लग सकता है लेकिन राजा नहीं पूछते. भले ही मीडिया मुझे किंग कहे, मैं इस पर विश्वास करता हूं और इसीलिए मैं नहीं पूछता. दरिद्र राजा भी कभी नहीं पूछेगा. यदि लोग उससे कुछ मांगें तो वो अपना मांस और खून दे देगा. मैं एक गरीब परिवार से हूं.’
शाहरुख ने कहा, ‘मैं सभी यंग एक्ट्रेसेस से कहता हूं कि प्लीज एक घर खरीदें. मुझे खुशी होती है जब वे आती हैं और मुझे बताती हैं कि उन्होंने एक घर खरीदा है. मन्नत के लिए लोग मुझे हमेशा याद रखेंगे.’ यह मेरी अन्य उपलब्धियों को कमतर करता है लेकिन यह ठीक है. आपके घर के अलावा, आपको जो कुछ भी मिलता है, वो वैल्यू एडिशन है. जैसा कि वे कहते हैं, यदि आप चांदी की थाली में खाएंगे तो आप पैसे नहीं खाएंगे और भोजन का स्वाद भी बेहतर नहीं होगा. मैं एक जैसा खाना खाता हूं, एक जैसे कपड़े पहनता हूं. मेरे पास चार जोड़ी जीन्स हैं. लोग मेरे बारे में कितना भी अलग सोचें, मैं बिल्कुल वैसा ही हूं जैसा 20 साल पहले था.’
शाहरुख खान की हालिया रिलीज़ जवान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 1100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है. अब, अभिनेता राजकुमार हिरानी के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डनकी’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं और यह क्रिसमस, 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म प्रशांत नील द्वारा निर्देशित प्रभास की सालार के साथ टकराने वाली है और प्रशंसकों ने इसे “वर्ष का सबसे बड़ा टकराव” घोषित किया है.