ट्रकों को RTO की चेकिंग से बचाने वाला गिरफ्तार:STF ने लखनऊ में पकड़ा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी में ओवर लोडिंग ट्रकों को RTO की चेकिंग से बचाने वाले सरगना सतीश के एक फोन कॉल से खनन से जुड़े बांदा से गोरखपुर तक के ट्रक रुक जाते थे। उसकी इन रास्तों पर होने वाली हर चेकिंग पर नजर रहती थी। सूत्रों के मुताबिक सरगना सतीश सोनी की खनन माफिया व ट्रांसपोर्टरों से गहरी सांठगांठ है। STF की शुरुआती जांच में ये सभी तथ्य सामने आने के बाद खनन माफिया भी रडार पर आ गए हैं।

Paytm से वसूलता था हर महीने पैसे, उद्योगपति की खरीदी थी कार

STF सूत्रों के मुताबिक, सतीश का खनन माफिया के मौरंग, बालू मिट्टी और मिट्टी भरे ट्रक को हाईवे पर चेकिंग से बचाता था। इसके लिए दर्जन भर टीम बना रखी थी। जो बांदा से लेकर गोरखपुर तक लगी हुई थी।

यह हाईवे और उससे जुड़े लिंक रोड पर घूम-घूम कर चेकिंग प्वाइंट की गतिविधियों पर नजर रखती थी। जिसके आधार पर सतीश ट्रक चालकों को फोन करके आगे बढ़ने या फिर रुकने के निर्देश देता था। इसके लिए प्रति ट्रक पांच हजार रुपए लेता था। वह पैसे लेने के लिए पेटीएम का प्रयोग करता और आपस में बातचीत के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर रहा था।

इसके साथ ही कोई शक न करे इसके लिए गिरोह लग्जरी वाहनों का प्रयोग करता था। वह खुद मर्सिडीज से चलता था।

STF सूत्रों के मुताबिक मर्सिडीज कार SRM मोटर्स के मालिक पीयूष अग्रवाल के नाम से आरटीओ में रजिस्टर्ड है। जिसको उन्होंने पिछले साल बेचा था।

प्रतिबंधित बोर के मिले कारतूस, फर्जी लाइसेंस

STF ने सोमवार को सतीश को गिरफ्तार किया था। उसके पास से चार शस्त्र लाइसेंस के साथ एक लामा पिस्टल मिली है। उसके साथ ही 9 MM के पांच, 32 बोर के 45 व 38 बोर के चार खोखे मिले। वहीं 32 बोर के पांच, 9एमएम के दो कारतूस भी मिले। जांच में सामने आया है कि उसके पास मिले शस्त्र लाइसेंस फर्जी है। जिन्हें संतोष कुमार, प्रेम चंद्र और पिंटू कुमार ओझा के नाम से बनवाया गया था। जिनमें शाहजहांपुर का पता लिखा है।