पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर आजसे नही चलेगा व्हाट्सप्प

# ## Technology

(www.arya-tv.com) आज से कई एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। दरअसल, वॉट्सऐस ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि 1 नवंबर से एंड्रॉयड 4.1 (या ऊपर) और iOS 10 (या ऊपर) के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही वॉट्सऐप का सपोर्ट रहेगा। यानी इनसे नीचे वाले ओएस पर वॉट्सऐप नहीं चलेगा। ऐसे में यदि आपके डिवाइस का ओएस इससे कम है तो उस पर कभी भी वॉट्सऐप चलना बंद हो सकता है।

एंड्रॉयड यूजर्स : फोन में कौन सा ओएस है इस बात का पता सेटिंग में जाकर लगा सकते हैं। एंड्रॉयड OS के वर्जन को देखने के स्टेप…

फोन की Settings में जाकर About phone पर जाएं। नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और एंड्रॉयड का वर्जन चेक करें। ओएस एंड्ऱॉयड 4.1 से कम है तब नया फोन लेना होगा। ध्यान रखें की नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन का ओएस 4.1 या इससे ऊपर वाले वर्जन का हो।

ओएस का अपडेट चेक करें
यदि आपके फोन पर ओएस का अपडेट उपलब्ध है, लेकिन फोन अपडेट नहीं किया है। तो फोन को तुरंत अपडेट करें। ताकि आपको इस बात का पता चल जाए कि नया वर्जन कौन सा है। इस काम को भी फोन की सेटिंग में जाकर किया जा सकता है।