नोकिया का पहला एंड्रॉयड टैबलेट2K डिस्प्ले सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च

# ## Technology

(www.arya-tv.com) HMD ग्लोबल ने भारतीय बाजार में नोकिया T20 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला एंड्रॉयड टैबलेट भी है। इसमें 2K डिस्प्ले के साथ 8,200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि इससे 15 घंटे तक वेब ब्राउजिंग कर पाएंगे। इस टैबलेट स्टीरियो स्पीकर भी मिलेंगे जो आपके वीडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। कंपनी इस टैबलेट पर 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी दे रही है।

  • ये टैबलेट एंड्रॉयड 11 पर रन करता है। इसमें 10.4-इंच 2K (2,000×1,200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है, जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर के साथ 4GB तक रैम दी है। सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल कैमरा और बैक में 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश भी मिलता है। टैबलेट में OZO प्लेबैक और स्टीरियो स्पीकर दिए हैं। इसमें डुअल माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर दिया है।
  • टैबलेट में 32GB और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें 512GB तक का माइक्रो SD कार्ड भी इन्स्टॉल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE (ऑप्शनल) के साथ Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसमें 8,200mAh बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जर मिलता है।