Whatsapp ग्रुप एडमिन को मिली बड़ी ताकत, अब नहीं कर पाएंगे फालतू मैसेज

Technology

(Arya News Lucknow):Praveen

दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsapp हर दिन कोई न कोई अपने फीचर में बदलाव करते रहता है। यही वजह है कि काफी टाइम से Whatsapp ग्रुप के एडमिन को पावर फुल बनाने में लगा हुआ है और हर दिन नए-नए बदलाव कर रहा है। इस बीच एक बार फिर Whatsapp ने बड़ा बदलाव करते हुए ग्रुप एडमिन को और ताकतवर बना दिया है।

जी हां अब Whatsapp का ग्रुप एडमिन ही यह फैसला लेगा कि कौन मैसेज कर सकता है और कौन नहीं। इतना ही नहीं ग्रुप एडमिन के पास सेटिंग्स बदलने का भी अधिकार है। यानि अब ग्रुप का कौन-सा सदस्य ग्रुप का विवरण बदल सकेगा इसका भी फैसला ग्रुप एडमिन ही करेगा। इसका लाभ तभी मिलेगा जब आप अपने ऐप को अपडेट करेंगे।

ऐप अपडेट करने के बाद जिस ग्रुप के एडमिन है उस ग्रुप के नाम पर क्लिक करें और इसके बाद नीचे की ओर ग्रुप सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करके आप जिसे चाहते हैं उसे ग्रुप का डिस्क्रिप्शन करने के लिए चुन सकते हैं। यानि ग्रुप में कौन बदलाव करेगा और कौन नहीं। ठीक ऐसे ही आप सेंड मैसेज पर क्लिक करते यह तय कर सकते हैं कि कौन ग्रुप में मैसेज करेगा और कौन नहीं।

इस बदलाव को लेकर कंपनी का कहना है कि इससे फालतू के मैसेज से मुक्ति मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी व्हाट्सएप ने कई बदलाव किए है और कई बेहतरीन फीचर अपने यूजर्स के लिए लाए हैं जैसे- ग्रुप वीडियो कॉल, पेमेंट फीचर।