सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की दुर्दशा की क्या है दास्तान

# ## International National

(www.arya-tv.com) जब किसी राजनीतिक दल की बागडोर सिर्फ एक परिवार के हाथों में केंद्रित हो जाती है तो उसमें एक मजबूत नेतृत्व के उभरने और पार्टी को एकजुट रखते हुए सबको साथ लेकर चलने की राह एक सीमा के बाद अवरुद्ध हो जाती है। कुछ लोग अपनी महत्वाकांक्षाओं को दबाकर उन परिस्थितियों से समझौता कर लेते हैं, लेकिन कई ऐसे भी होते हैं, जो अपना अलग रास्ता बना लेते हैं।

ऐसी वशंवादी राजनीतिक पार्टियों में टूट का सिलसिला बना रहता है। परिणाम स्वरूप उसे एक सशक्त नेतृत्व नहीं मिल पाता और वह पार्टी लगातार कमजोर होती रहती है। आज कांग्रेस इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। पिछले कुछ वर्षों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कांग्रेस में एक और बदलाव देखने को मिला है।

कुल मिलाकर, यह पुस्तक कांग्रेस के अर्श से फर्श तक पहुंचने के कारणों की तो पड़ताल करती ही है, साथ ही भाजपा के शून्य से शिखर तक की यात्रा तथा शीर्ष पर मजबूती के साथ डटे रहने के लिए उसके द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों को रोचक अंदाज में पेश करती है।