भारतीय दर्शको को दस्तक देता OTT प्लेटफॉर्म: क्या है OTT ?

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) आज हर कोई  अपने मोबाइल पर ही मनोरंजन के साधन खोजता रहता है। यहाँ तक की लोग TV में भी फिल्मों का देखना पसंद नहीं करते हैं। वह किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने या मनोरंजन के लिए मोबाइल का ही use करते है।

किसी भी समय यह देखना पसंद करते हैं

आज इंटरनेट का दौर है, जिससे ज्यादातर लोग Digital Platform का use करते है। टेलीविज़न पर कुछ देखना ही क्यों न हो, अब कुछ लोग बिना ऐड के अपने मोबाइल फोन पर ही किसी भी समय यह देखना पसंद करते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि इन टेलीविज़न शोज की जगह अब वेब सीरीज ने ले ली हैं. जिसके चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया हैं, लेकिन खास बात है की कोरोना के चलते बाहर जाना मुश्किल हो रहा है तो आज कल फिल्मों को थिएटर की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज करने का फैसला कर रहा है ,

एक तरह के एप्प होते हैओटीटी प्लेटफॉर्म

इस कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म का मतलब है – ओवर- द-टॉप प्लेटफॉर्म है , जोकि इंटरनेट के माध्यम से विडियो या अन्य डिजिटल मीडिया सम्बन्धी कंटैंट प्रोवाइड करते है , यह ओटीटी प्लेटफॉर्म एक तरह के एप्प होते है जो की गूगल प्लेस्टोर पे मिल जाते है ,सब कंपनी के अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म होते है , इन ओटीटी प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए आपको इन ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है | ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत अमेरिका से हुई थी ओर यह धीरे-धीरे इंडिया में आए , लेकिन अब इसके डिमांड बहुत तेजी से बड़ रही है |
इसका उपयोग मुख्य रूप से वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म्स, ऑडियो स्ट्रीमिंग, ओटीटी डिवाइसेस, वोइसआईपी कॉल, एवं कम्युनिकेशन चैनल मैसेजिंग आदि के लिए किया जाता है| कुछ वेब सीरीज  ऐसे भी होते है, जिसे हम परिवार के साथ बैठ कर नही देख सकते । जिसका बच्चो पर ग़लत प्रभाव पड़ रहा है ।

भारत के प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म के नाम कुछ इस प्रकार है :-

1. वूट ( voot)
2.) अल्टबालाजी ( ALT Balaji ) 
3.) बिग्फ़्लिक्स ( bigflix)
4.) अमेज़न प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video ) :

5) सोनी लीव (Sony LIV)
6.)एरॉस नौ ( Eros Now)
7.) ज़ी 5 ( ZEE5)
8.) हॉटस्टार ( Hotstar )
9.)नेटफ्लिक्स ( netflix)

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के पहले से ही है ओटीटी

यू तो कोरोना वायरस और लॉकडाउन के पहले से ही ओटीटी यानी over-the-top सर्विसेज अपनी बढ़त बढ़ाता जा रहा था, लेकिन लॉकडाउन में तो यह मनोरंजन के लिहाज से अपरिहार्य ही हो गया है। अब एक बड़ा समूह इस पर आश्रित है। लॉक डाउन के दौरान बॉलीवुड की फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हुई ।जरा सोचिए, फिलहाल देश भर में थिएटर जहां बंद थे और कुछ जगह अभी भी बंद है अब उसके ऑप्शन के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल किया जा रहा है ।

यही कारण है की आने वाले समय में लोग बिग ट्रेडिशनल प्लेटफॉर्म्स को अवोइड करके ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर अपना जादा ध्यान केंद्रित करेंगे , जब लोगो को घर बेठे अपने मोबाइल में सब कुछ मिल जायेगा तो लोग अपनी एनर्जी क्यों बर्बाद करेंगे , बाहर जाके|

ओटीटी प्लेटफार्म का भारत में बहुत ही स्वर्णिम अवसर है। क्योंकि यह देश जनसँख्या की दृष्टि से दूसरा स्थान रखता है। अतः यहां एक्टिव यूजर्स की कोई कमीं नहीं आएगी, जिससे आने वाले समय में OTT प्लेटफॉर्म का भविष्य बेहतर होगा।
आज OTT दुनिया भर का सबसे ट्रेंडिंग प्लेटफॉर्म है। यह आने वाले समय में दोगुना होने वाला है। इसलिए भविष्य में भारत के अधिकतर लोग इसी का उपयोग कर और भी अधिकः उंचाईयों को छू सकते हैं।
[आर्य टी वी न्यूज़ के लिए हर्षित कौर की रिपोर्ट]