वाराणसी में बढ़े कोरोना के मामले, साथ ही बढ़ी वैक्सीनेशन की संख्या

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच जिस प्रकार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं उसी प्रकार टीका लगवाने वालों की भी संया बढ़ते जा रहा है। मंगलवार को जहां एक दिन में ही तीन कोरोना के नए मामले मिले वहीं एक दिन में ही 11,669 लोगों ने टीका लगवाया। वहीं कुछ दिनों पहले लोगों में टीकाकरण के मामले में सुस्ती आ गई थी।

मालूम हो कि मंगलवार को एक दिन में ही तीन नए मामले सामने आए। इसके कारण स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। एक दिन में 3715 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें से 3712 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि तीन लोग पाजिटिव पाए गए। इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या फिर से 10 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट 99.83 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण फिलहाल 0.08 प्रतिशत है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 11 हजार 669 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इसमें 3712 लोगों को पहली व 7110 लोगों को दूसरी डोज डोज लगी।

सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 61,16,456 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इस क्रम में 32,00,685 पुरुषों एवं 29,12,817 महिलाओं को कोविड से बचाव का टीका लगाया गया। इसमें से 34,42,149 (115.8%) पहली डोज व 26,02,408 (87.6 प्रतिशत) दूसरी डोज़ एवं 71,899 (15.8 प्रतितश) प्रीकाशनरी डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 2,30,838 (89.5 प्रतिशत) किशोरों को कोरोना की पहली डोज़ व 1,48,868 (57.7 प्रतिशत) किशोरों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा अबतक 12 से 14 वर्ष के कुल 1,08,627 (69.7 प्रतिशत) बच्चों को कॉर्बिवैक्स का पहला एवं 1,350 टीका लगाया जा चुका है।