ट्रेन के आगे कूदा:वाराणसी में बुनकर का सुसाइड

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के लोहता इलाके में आज एक बुनकर ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। 3 बच्चों के पिता की आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। महमूदपुर गांव में बुनकर रियाजुद्दीन (38) अपने परिवार के साथ रहता था। आज सुबह अपने घर से चंद कदम की दूरी पर स्थित रेलवे फाटक के पास वो वाराणसी से प्रतापगढ़ जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद गया। रियाजुद्दीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

महमूदपुर गांव के प्रधान पति इम्तियाज हाशमी ने बताया कि पारिवारिक कलह की वजह से रियाजुद्दीन ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। उसकी पत्नी साजो बानो ससुराल में नहीं रहना चाहती थी। वो बार-बार अपने मायके ही रहने की जिद करती थी। इससे परेशान होकर रियाजुद्दीन ने आत्मघाती कदम उठाया है। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है।

लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि युवक की आत्महत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई थी। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।