UP में कल से एक्टिव होगा मानसून: 8 जिलों में आज बारिश की संभावना

# ## Environment UP

(www.arya-tv.com) प्रदेश में मानसून एक बार फिर रविवार से सक्रिय होगा। सावन माह के दूसरे दिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केवल 8 मिनट बरसात हुई। पूरे यूपी में 0.7 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग ने 24 घंटे के अंदर यूपी के 8 जिलों कानपुर, प्रयागराज, औरैया, इटावा, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि यूपी में 17 जुलाई से मानसून सक्रिय हो सकता है।

राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। यूपी का बांदा शहर 41.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा।

अब बात अन्य शहरों के मौसम की

8 मिनट में 0.2 मिलीमीटर हुई लखनऊ में बारिश

राजधानी लखनऊ में सावन के दूसरे दिन शुक्रवार को केवल 8 मिनट बारिश हुई। लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में 0.2 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब तक मानसून शुरू होने के बाद लखनऊ में 63.4 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड हुई। जो कि अनुमान से 67% कम है।

राजधानी में आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज शहर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

अब तक यूपी में 77.7 मिली मीटर ही हुई बारिश
मानसून को यूपी में दस्तक दिए हुए 17 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है। 30 जून को उत्तर प्रदेश में सोनभद्र, और वाराणसी से एंट्री करने वाला मानसून 3 दिशाओं की हवाओं के बीच उलझ के रह गया। अरब सागर से और राजस्थान के अलावा बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं की वजह से नमी न बन सकी। जिसकी असर बारिश पर पड़ रहा है।

अब तक प्रदेश में अनुमान से 65% कम बारिश हुई है। 30 जून से मानसून शुरू होने से 77.7 मिलीमीटर ही बारिश प्रदेश में रिकॉर्ड की गई है।

यूपी के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को कानपुर देहात, औरैया, इटावा, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर औए प्रयागराज जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन जिलों में हवाएं चलेंगी। गरज-चमक के साथ इन इलाकों में बारिश हो सकती है।