यूपी में कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर? आज किन जिलों के लोग रहें सावधान! जमकर बरसेंगे बादल

# ## UP

उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में पिछले 24 घंटों के दौरान मानसून सामान्य रहा है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं एवं पश्चिमी यूपी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश और पश्चिमी यूपी में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने आज (31 अगस्त) को पूर्वी यूपी व पश्चिमी यूपी के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

आईएमडी लखनऊ की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 5 सितंबर तक पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जाहिर की गई है. हालांकि, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी संभाग में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. इसके अलावा पूर्वी यूपी के लिए आज कोई चेतावनी नहीं है.

कैसा रहेगा आने वाले दिनों में तापमान?

मौसम विभाग की तरफ से यह भी बताया गया कि अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेaली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बदायूं, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, कासगंज, अमेठी, अयोध्या और सुल्तानपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान

यूपी के प्रमुख के शहरों के तापमान की बात की जाए तो प्रयागराज में 30.4 डिग्री सेल्सियस, बहराइच 27.4 डिग्री सेल्सियस, बरेली 26 डिग्री सेल्सियस, फुर्सतगंज 30.8 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर 27.8 डिग्री सेल्सियस, झांसी 27.2 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ एयरपोर्ट 34 डिग्री सेल्सियस और मेरठ में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान आज रहेगा.