उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का सिलसिला कम हो गया है. गुरुवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें देखने को मिलीं, ज्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क रहा, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. लेकिन, जल्द ही प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव होता दिख रहा है. जिसके बाद मौसम सुहाना होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के दोनों संभागों में आज (29 अगस्त) कहीं-कही गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है. कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. धूप निकलने की वजह से गर्मी भी परेशान करेगी.
आज इन जगहों पर बौछारें पड़ने का अनुमान
आज पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और बिजनौर में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है, लेकिन किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है. वहीं गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, संभल, नोएडा, अलीगढ़, बरेली और पीलीभीत में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है.
मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर और सोनभद्र में आज एक या दो जगहों पर बारिश होगी. इन जिलों में भी कोई अलर्ट नहीं दिया गया है.
31 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून
शनिवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी. 31 अगस्त से पश्चिमी यूपी में फिर से मानसून एक्टिव होगा और अनेक स्थानों पर बारिश होगी और 1 सितंबर को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान है.
तीन दिन बाद फिर से मानसून एक्टिव होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं आएगा, इसके बाद धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.