(Harsh singh negi)
आगरा (www.arya-tv.com) तेज धूप निकलने से आगरा में सोमवार सुबह का तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। सुबह नौ बजे के बाद धूप और तेज हो गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन में गर्मी और बढ़ जाएगी। हालांकि पूर्वाह्न 11 बजे के बाद शहर के कुछ हिस्से में बादल छा गए हैं और सूरज को ढक लिया है। हो सकता है कि हल्की फुल्की बौछारें पड़ जाएं।
आगरा में अब गर्मी लगातार बढ़ रही है, सुबह आठ बजे के बाद धूप तेज होने से गर्मी के साथ उमस भी बढ़ गई। न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य 22 डिग्री सेल्सियस से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
शाम को बदल रहा मौसम
रविवार को दिन में धूप के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदल गया था, बादल छाने के साथ शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। इससे गर्मी से कुछ देर के लिए राहत मिल गई, लेकिन रात में गर्मी और बढ़ गई।
वायरल संक्रमण का खतरा
मौसम लगातार बदल रहा है। इस मौसम में वायरल संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज के बाल रोग विशेषज्ञ डा . नीरज यादव ने बताया कि बच्चों को ठंडे पेय पदार्थ न दें, आइसक्रीम न खिलाएं, घर का बना हुआ सादा भोजन दें। बुखार आने पर डाक्टर से परामर्श लेने के बाद ही दवा दें।
पानी का सेवन अधिक करें, पेट हो रहा खराब
गर्मी और उमस से पसीना अधिक निकल रहा है। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो रही है। इलेक्ट्रोलाइट की कमी होने से पेट दर्द, डायरिया और पेट संबंधी समस्या बढ गई हैं। एसएन मेडिकल कालेज के डा प्रभात अग्रवाल ने बताया कि इस मौसम में पानी का सेवन अधिक करें, नीबू शिकंजी ले सकते हैं। बाजार के खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचें।