उत्तर प्रदेश में मौसम रहेगा खुशनुमा:पश्चिमी, अवध व पूर्वांचल के जिलों में बारिश का अलर्ट

Environment

(www.arya-tv.com)प्रदेश में मानसून का खास असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार शुक्रवार को भी पश्चिमी इलाके के जिलों में और कानपुर, लखनऊ के इलाकों में बरसात ज्यादा होगी। गुरुवार देर रात तक प्रदेश के 13 जिलों में सबसे ज्यादा बरसात होना दर्ज किया गया। जिसमें लखीमपुर खीरी जिला पहले नंबर पर रहा। वहीं मौसम विभाग ने अनुमान लगाया हैं कि,अगले 24 घंटे के बाद हवाओं में परिवर्तन होने की वजह से बादल में नमी कम होंगी। राजधानी लखनऊ में भी अचानक गुरुवार देर रात हुई तेज बरसात से लोगों को बहुत राहत मिली है।

आज भी होंगी बरसात मौसम विभाग ने पश्चिम उप्र में कई स्थानों पर और पूर्वी उप्र में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने चेतावनी दी कि शुक्रवार कोशाहजहांपुर‚ हमीरपुर‚ बांदा‚ हरदोई‚ कानपुर व उन्नाव में गरज–चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 जुलाई को पश्चिमी उप्र में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उप्र में अलग–अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को भी मौसम विभाग अलग-अलग क्षेत्रों में समय-समय पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी करेगा।

येलो अलर्ट : मौसम विभाग में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार व्यक्त किया हैं। अलर्ट जारी करते हुए बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, फारुखाबाद, हरदोई, संभल, मुरादाबाद, रामपुर जिले में बिजली की गरज चमक के साथ बरसात होने का अनुमान लगाया है। ऑरेंज अलर्ट : शाहजहांपुर, पीलीभीत ,बदायूं बरेली जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं तक चल सकती हैं। इस के साथ ही बिजली की गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

खीरी में 94.8 एमएम समेत इन जिलों में हुई जमकर बारिश प्रदेश के तराई क्षेत्र का है जाने वाला नेपाल से सटे जिला लखीमपुर खीरी में मौसम विभाग ने सबसे ज्यादा बरसात होना दर्ज किया है। खीरी में 94.8 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा अंबेडकरनगर में 50.5,गोंडा में 42.2, बहराइच में 47.3, श्रावस्ती में 42.3, सहारनपुर में 35.8, महोबा में 23.1, प्रतापगढ़ में 20.5 एमएम बारिश गिरा हैं।