उत्तराखंड में बीते कई दिनों से जारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट के तहत भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के साथ रेन थंडरस्टॉर्म और बिजली गिरने की संभावना है. इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी
प्रदेश जारी लगातार बारिश के चलते राज्य भर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंडक बढ़ने लगी है. केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है, जिससे केदारपुरी में ठंड का असर महसूस किया जा रहा है.
आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता में कमी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. चंद्र सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. उन्होंने कहा, “उत्तराखंड में अब बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ने लगी हैं और मौसम का मिजाज हल्का हो रहा है. हालांकि गुरुवार से अगले चार दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत कुछ स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है.”
केदारनाथ यात्रा पर रोक बरकरार
इधर, बारिश के केदारनाथ धाम यात्रा लगातार प्रभावित चल रही है, रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्रद्धालुओं से सुरक्षित जगहों पर रुकने की अपील की है. पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग अवरुद्ध एवं संवेदनशील बना हुआ है, फिलहाल जो जहां पर हैं, वहीं सुरक्षित रहें. केदारनाथ धाम यात्रा के पुनः सुचारु होने के सम्बन्ध में अलग से सूचित किया जाएगा.