(www.arya-tv.com) वाराणसी में कबीरदास मठ के पूर्व महंत विवेक दास के ऊपर मठ की 50 अरब की संपत्ति अवैध तरीके से अपने ट्रस्ट के नाम करने का आरोप लगा है। जिला मजिस्ट्रेट को दिए गए प्रार्थना प्रत्र में जिक्र है कि विवेक दास अरबों की संपत्ति हड़पने के बाद विदेश भागने की फिराक में है।
यह भी कहा गया है कि ऐतिहासिक कबीरदास के मठ की संपत्ति का अस्तित्व खत्म कर दिया गया है। कबीर मठ के बाबा प्रह्लाद दास के प्रार्थना पत्र पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेश कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है और FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। मजिस्ट्रेट ने इस प्रकरण को संज्ञेय प्रकृति का बताया है।
महंत बने तब एकाउंट में थे 3 लाख रुपए
कबीर मठ के प्रह्लाद दास ने दाखिल प्रार्थना पत्र में बताया, 1999 विवेक दास को श्रीसद्गुरु कबीर मंदिर सोसायटी का चार्ज दिया गया। वे अध्यक्ष बने और इस दौरान ट्रस्ट के पास 3 लाख रुपए बैक बैलेंस दिए गए। 2005 में महंत विवेक दास ने ट्रस्टी की हैसियत से अवैध तरीके से बिना जिला जज से परमिशन लिए सोसायटी एक्ट की धारा 5 का उल्लंघन करते हुए कतुआपुरा, बौलियाबाग और लहरतारा के मकान समेत दूसरे राज्यों की जमीनों को बेच दिया।
पूर्व महंत ने बनाया अवैध व्यक्तिगत ट्रस्ट
कबीर मठ के प्रह्लाद दास ने आरोप लगाया कि पूर्व महंत विवेकदास ने 14 अक्टूबर, 2010 में अपना एक व्यक्तिगत ट्रस्ट बनाया। इसका नाम था- सिद्धपीठ कबीर चौरा मठ मूलगादी ट्रस्ट। इसकी रजिस्ट्री कराकर सद्गुरु कबीर मंदिर सोसायटी ट्रस्ट और मठ की जमीनों को बेचते रहे। इसमें नगर निगम के कर्मचारी, क्लर्क, इंस्पेक्टर और टैक्स सुप्रीटेंडेंट चेतगंज ने मिलकर मठ की संपत्ति का ट्रस्ट के नाम अंकित कर दिया गया।
उन्होंने कहा, विवेक दास की ओर से बनाई गई अवैध कमेटी द्वारा संस्था के 50 अरब की संपत्ति कैसे ट्रस्ट को बिना वैध अंतरण किए नगर निगम के असेसमेंट रजिस्टर में अंकित कर दिया गया। विवेक दास अपराध से बचने के लिए ट्रस्ट का अध्यक्ष पद और ट्रस्टी पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद प्रमोद दास को मंहत बना दिया। उन्होंने बताया, पूर्व महंत अब विदेश भागने की फिराक में है।
मुझे नहीं पता था जिला जज की अनुमति लेनी होती है
विवेक दास ने मजिस्ट्रेट को जवाब दिया है कि मुझे यह जानकारी नहीं थी सोसायटी की संपत्ति बेचने से पहले अनुमति लेनी पड़ती है। नहीं तो मैं जिला जज से अनुमति ले लेता। वर्तमान में मेरे शिष्य और उत्तराधिकारी प्रमोद दास कबीर मठ की देखभाल कर रहे हैं। अब चेतगंज थाने में FIR दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। चेतगंज थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय का कहना है कि अदालत के आदेश में उचित कार्रवाई की जा रही है।