विराट कोहली: पाकिस्तान गेंदबाजों के आते ही छुड़ा दिए थे छक्के

Game

(www.arya-tv.com) विराट कोहली एशिया कप में चार अलग-अलग देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनका हर शतक खास रहा है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में 183 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने जो विराट रूप धरा, उसे आज भी याद किया जाता है। किसी भी मैच में 330 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं।

अगर यह लक्ष्य पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ खेल रही पाकिस्तानी टीम के खिलाफ हासिल करना हो तो यह काम एक नजर में नामुमकिन ही नजर आता है।टीम इंडिया ने पारी की दूसरी ही गेंद पर गौतम गंभीर का विकेट गंवा दिया। मगर वह दिन विराट कोहली का था। वह क्रीज पर आए और उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। आते ही वह बाउंड्री लगाने लगे।

मनमाफिक शॉट्स खेलते हुए उन्होंने 23 बाउंड्रीज की मदद से 143 गेंद पर 183 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने 13 गेंद रहते छह विकेट से जीत हासिल कर ली। कोहली ने इस मैच में अपना खेल ऐसा विराट कर लिया कि सचिन तेंडुलकर और रोहित शर्मा की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारियों की कोई चर्चा ही नहीं हुई।

नंबर्स गेम

183 रन की विराट कोहली की पारी एशिया कप क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई हाईएस्ट पारी है
224 रन की पार्टनरशिप की थी मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने पहले विकेट के लिए। यह भारत के खिलाफ हाईएस्ट पार्टनरशिप थी

ब्रीफ स्कोर

पाकिस्तान: 329/6 (नसीर जमशेद 112, मोहम्मद हफीज 105, अशोक डिंडा 2/47)
भारत- 330/4 (विराट कोहली 183, रोहित शर्मा 68, उमर गुल 2/65)