#aryatv

विराट कोहली को वेस्टइंडीज में मिला खास तोहफा, प्रैक्टिस सेशन में हुई दिग्गज खिलाड़ी से मुलाकात

# ## National

ww.aryatv.com/ भारतीय टीम को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 में तीन मुकाबले खेलने हैं, जिसमें पहले मैच में उनकी भिड़ंत अफगानिस्तान टीम के साथ होगी। इस मुकाबले से पहले बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया से प्रैक्टिस सेशन के दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज वेस्ली हॉल ने मुलाकात की।टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के साथ अब सुपर 8 मैचों की शुरुआत होगी, जिसमें टूर्नामेंट के बाकी सभी मैच वेस्टइंडीज में ही खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेलने उतरेगी, जिसको लेकर टीम विंडीज पहुंचने के बाद से लगातार कड़ा अभ्यास कर रही है, जिससे वहां के हालात में बेहतर तरीके से खुद को ढाला जा सके। वहीं 18 जून को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने समय के खूंखार तेज गेंदबाजों में से एक वेस्ली हॉल भी पहुंचे जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली से मुलाकात करने के बाद उन्हें एक खास तोहफा भी दिया।

वेस्ली हॉल ने अपनी बुक की गिफ्ट

भारतीय टीम जब बारबाडोस के मैदान पर प्रैक्टिस कर रही थी तो उस समय दिग्गज गेंदबाज वेस्ली हॉल भी वहां पहुंचे। इसके बाद वह डगआउट में जाकर बैठ गए जिसमें बाद में उनकी किताब का विमोचन विराट कोहली ने किया जिसका वीडियो बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। हॉल ने इस दौरान कहा कि मैंने आज तीन किताबें दी जिसमें रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को दी हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों की गिनती महान प्लेयर्स में की जाती है। खिलाड़ी हैं। बता दें कि हॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट मैचों में 192 विकेट हासिल किए हैं जबकि 170 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 546 विकेट दर्ज हैं।